Lockdown ४ में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC द्वारा चलायी जाने वाली १ जून से २०० नयी ट्रेनों के लिए बुकिंग आज सुबह १० बजे से शुरू होगी | ये ट्रेनें भारत के कई राज्यों के लिए चलायी गयी हैं | लेकिन वेटिंग टिकट से आप इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर पायेंगे साथ ही ऑनलाइन ही बुकिंग होगी |